युवाओं को मिली तरजीह
आम आदमी पार्टी सात विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी कर रही है. पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति ने बुराड़ी, द्वारका, गांधीनगर, जनकपुरी, करोलबाग और महरौली सीट से प्रत्याशियों के नाम तय किए. इसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं, दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल के साथ-साथ भाजपा और कांग्रेस से जुड़े रहे लोगों को भी जगह मिली है.
पार्टी ने उत्तर-पूर्व दिल्ली की बुराड़ी सीट से संजीव झा को प्रत्याशी बनाया है. संजीव झा मित्रों के साथ मिलकर पिछले 12 सालों से दिल्ली के कई पिछड़े इलाकों में बच्चों को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराने की दिशा में प्रयासरत हैं. कुछ युवाओं के साथ मिलकर उन्होंने एक सामाजिक संस्था “नवपल्लव” की नींव रखी जो अन्य प्रदेशों से रोजगार की तलाश में दिल्ली आने वाले लोगों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा देती है. अन्ना आंदोलन से शुरुआत से जुड़े हुए हैं. कानून के विद्यार्थी संजीव झा ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन के आंदोलन के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए युवा मंच के गठन में अहम भूमिका निभाई है. पार्टी बनने के बाद भी कई जिम्मेदारीपूर्ण दायित्वों का निर्वाह कर रहे हैं.
दिल्ली पुलिस के एक रिटायर्ड कांस्टेबल कृष्ण कुमार राठी को पार्टी ने मुंडका क्षेत्र से पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है. जब अन्नाजी ने जनलोकपाल कानून की मांग को लेकर आंदोलन छेड़ा उस समय कृष्ण कुमार राठी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के रूप में कार्य कर रहे थे. उन्होंने अखबार में अन्नाजी के आंदोलन के बारे में खबर पढ़ी और आंदोलन से प्रभावित होकर पुलिस की नौकरी छोड़ने का फैसला कर लिया. उन्होंने तत्काल सेवानिवृति की अर्जी लगाई. तीन महीने का नोटिस पीरियड पूरा होते ही वह सेवामुक्त हुए और पूरी तरह से आंदोलन में सक्रिय हो गए. रामलीला मैदान में हुए अन्नाजी के अनशन के दौरान उन्होंने वॉलेंटिंयर का कार्य किया. पार्टी के गठन के बाद हुए सभी आंदोलनों-प्रदर्शनों में सक्रिय रूप से अपना योगदान दे रहे हैं.
द्वारका सीट से चुनाव लड़ने का दायित्व रवि सूर्यान को सौंपा गया है. रवि सूर्यान साल 2000 से समाजसेवा के उद्देश्य से जनता के लिए निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा केंद्र का संचालन करा रहे हैं. क्षेत्र में गरीब कन्याओं के विवाह एवं सांस्कृतिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. रवि सूर्यान लंबे समय तक भाजपा के साथ भी जुड़े रहे हैं. भाजपा के सागरपुर मंडल के व्यापार प्रकोष्ठ, युवा मोर्चा के अध्यक्ष और फिर भाजपा के दिल्ली प्रदेश किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी भी रहे हैं.
पूर्वी दिल्ली की गांधीनगर सीट से पार्टी ने स्वतंत्रता सेनानी परिवार से ताल्लुक रखने वाले अनिल कुमार वाजपेयी को प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है. छात्र राजनीति में सक्रिय रहे अनिल कुमार वाजपेयी कांग्रेस पार्टी से भी लंबे समय तक जुड़े रहे और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भी बनाए गए. बाद में जब शीला दीक्षित ने बिजली के दामों में अनाप-शनाप वृद्धि की तो उन्होंने शीला दीक्षित से मिलकर इस पर एतराज जताया. इस कारण शीला दीक्षित से अनबन हो गई. अनिल वाजपेयी ने सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए शीला दीक्षित का पुतला तक फूंका. अनिल गांधीनगर के आरडब्ल्यूए के साथ काफी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं. जनलोकपाल आंदोलन में पूरी आस्था रही है और कांग्रेस से जुड़े होने के बावजूद आंदोलनों के दौरान रामलीला और जंतर-मंतर पर नियमित तौर पर उपस्थिति दर्ज कराते थे.
करोलबाग(सु.) सीट से एक युवा समाजसेवी विशेष रवि पार्टी के प्रत्याशी होंगे. विशेष रवि दिल्ली विकास संस्था के सचिव हैं और अपने व्यवसाय से समय निकालकर लोगों के हक की लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. दिल्ली विकास संस्था पुलिस, NDMC, MCD, DDA, BSES, NDPL और दूसरे सरकारी विभागों द्वारा सताए गए लोगों के हक की आवाज आरटीआई, हस्ताक्षर अभियान, शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन और अदालतों के माध्यम से उठाती है. इसके अलावा गरीब कन्याओं के विवाह के लिए साल में दो बार सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन, रक्तदान शिविर लगाना, मेधावी छात्रों को पढ़ाई में मदद देने जैसे कार्य संस्था के माध्यम से किए जाते हैं. दिल्ली विकास संस्था की नींव 1993 में विशेष रवि के पिता के.सी.रवि रखी थी. के.सी रवि का पहले भाजपा से भी जुड़ाव रहा है और वह भाजपा के पार्षद भी रहे हैं.
पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी सीट से राजेश ऋषि को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. बिहार में वैकल्पिक कृषि पर आयोजित एक सेमिनार में भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के विचारों को सुनने के बाद राजेश ऋषि के जीवन में बड़ा बदलाव आया. इन्होंने मिठाई के कारोबार से तीन साल के लिए विराम लेकर एक वोलेंटियर की तरह बिहार के गांवों में घूम-घूमकर छोटे किसानों को परंपरागत खेती की जगह व्यवसायिक फसलें उगाने को प्रेरित करने लगे. जनलोकपाल आंदोलन में शुरुआत से ही सक्रिय हैं. उसके बाद के सभी आंदोलनों-प्रदर्शनों में सक्रिय रूप से योगदान देते आए हैं.
महरौली सीट से नरेंद्र सेजवाल को चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दिल्ली के कटवारिया सराय गांव के निवासी नरेंद्र सेजवाल पर कम उम्र में परिवार का दायित्व आ गया. उन्होंने पढ़ाई के दौरान छोटा-मोटा व्यापार शुरू किया. स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने परिवार की जिम्मेदारियां निभाते हुए सामाजिक कार्यों में भी शरीक होना शुरू कर दिया. कश्मीर से विस्थापित होकर दिल्ली आए लोगों की मदद के लिए नरेंद्र सेजवाल ने दोस्तों के साथ मिलकर अपने स्तर से सराहनीय प्रयास किया है. नरेंद्र और उनका परिवार क्षेत्र में होने वाले घार्मिक आयोजनों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है.
आम आदमी पार्टी अब तक कुल 40 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है. छह अन्य सीटों के लिए शॉर्टलिस्ट जारी की जा चुकी है. कार्यकर्ताओं की राय लेने के बाद इन सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर भी फैसला कुछ दिनों में कर लिया जाएगा. कुछ अन्य सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी. विभिन्न दलों के नेता और कई प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी के टिकट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति इस संदर्भ में विचारकर निर्णय लेगी.
No comments:
Post a Comment