.jpg)
Wednesday, 7 August 2013
लगता है मोदी नहीं है धर्म निर्पेक्ष
मीडिया सूत्रों का अनुमान यह जताया जा रहा है ! मोदी सभी धर्मो को साथ लेकर नहीं चलते। यह उनकी सबसे बड़ी कमजूरी होगी !
अगर उनका सभी धर्मो को लेकर सोच बदलते है तो कुछ बात बन सकती है
कैसे करे Gmail से दूसरे Email पर सारे मेल ट्रांसफर ?
आपका एक पुराना जीमेल अकाउंट है और आप चाहते है कि सारे मौजूदा email को एक नये email अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया जाए। नया email एड्रेस @gmail.com, @outlook.com, @yourcompany.com या कुछ और भी हो सकता है। जीमेल आपको यह सुविधा नहीं देता है कि आप एक जीमेल से दूसरे जीमेल या किसी अन्य अकाउंट पर मेल को ट्रांसफर कर सकें।
इसके बावजूद यदि आप मौजूदा जी मेल मैसेज को ऐसे ई मेल सर्विस पर ट्रांसफर करना चाहते है जो POP3 आधारित इम्पोर्टिंग को सपोर्ट नहीं करती है तो इसके लिए बेहद आसान तरीका है। आपको बस एक Google Script का यूज करना है। इस Script के जरिए सारे पुराने मैसेज एक-एक कर नए ई मेल एड्रेस पर ट्रांसफर हो जाएंगे।
जीमेल मैसेज को कैसे ट्रांसफर करें:
स्क्रिप्ट को कांफिगर (Configure) करने के लिए सबसे पहले आपको पुराने जी मेल अकाउंट के लिए जरिए लॉग इन करना होगा। इसके बाद निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कीजिए।
यहां क्लिक कीजिए और मेल फॉरवर्डिंग शीट को Google Drive (आपके पुराने Gmail अकाउंट से जुड़ा हुआ) पर कॉपी कीजिए।
पहली स्टेप को फॉलो करने पर आपको Google शीट पर मैन्यू में एक नया ऑप्शन Gmail नजर आएगा। Gmail ऑप्शन के सब मैन्यू में आपकों Authorize नजर आएगा। इसे Choose कीजिए इसके जरिए आप स्क्रिप्ट को इस बात के लिए अनुमति देते है कि वो आपके Gmail अकाउंट को एक्सेस कर सकें।
स्क्रिप्ट को Authorize करने के बाद इसी ऑप्शन में आपको Transfer ऑप्शन को Choose करना है। इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप कौन से नए एड्रेस पर पुराने Gmail मेल को ट्रांसफर करना चाहते है। नया ईमेल एड्रेस टाइप कीजिए और आपके पुराने मैसेज ऑटोमेटिक नए मेल एड्रेस पर ट्रांसफर होना शुरू हो जाएंगे।
अब Google Script बैकग्राउण्ड में रन होती रहेगी और इसके माध्यम से एक-एक कर सारे मैसेज आपके पुराने Gmail अकाउंट से नए ईमेल एड्रेस पर ट्रांसफर की प्रोसेस होते जाएंगे। सारे थ्रेड जो इस Script के जरिए फॉरवर्ड होंगे उन पर ‘क्लोन’ लेबल होगा। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इसके जरिए आपको उन मैसेज के बारे में पता चल जाएगा जो पुराने ई मेल अकाउंट से फॉरवर्ड होकर आएंगे।
इस ट्रांसफर में कितना समय लगेगा यह आपके मेल बॉक्स की साइज पर निर्भर करता है। Gmail की डेली सेंडिंग लिमिट तय होने की वजह से हो सकता है कि सारे मेल को प्रोसेस होने में कई दिनों का समय लग जाए। यहां यह बात का ध्यान रखना जरूरी है कि Trash, Spam और Sent फोल्डर के मेल फॉरवर्ड नहीं होंगे।
Facebook + Media
emailgarhwalibhai@gmail.com
.jpg)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment