Saturday, 10 August 2013

गूगल से पैसा कैसे कमाया जाता है

Facebook + Media पढने वाले सभी साथियों को सत्येन्द्र कुमार सिंह का सादर नमस्कार दोस्तों आज मै बताने जा रहा हूँ की गूगल से पैसा कैसे कमाया जाता है, दोस्तों आज सबको मालूम है की गूगल एक सर्च इंजन से साथ- साथ एक ऐसा Advertiser है जिसके यहाँ करोडो कंपनिया अपने विज्ञापन को करवाने के लिए लाइन में खड़े रहते है, उन विज्ञापनों को लेकर गूगल अपने के साथ आप की साईट पर भी देता है, जैसे - जैसे आप की साईट के द्वारा उन विज्ञापनों का रेंज क्लिक के माध्यम से बड़ता है, उसी क्लिक पर गूगल आप को अपने कुछ हिस्सों का पेमेंट आप को करता है ! Google के साथ कार्य कैसे करते है- आप सभी को गूगल के बारे में ज्ञात होगा गूगल का काम Difficult नहीं बल्कि Technical होता है. यह काम आज का नहीं बहुत ही पुराना है, लेकिन हमें यह जानकारी नहीं है इस काम को कैसे करते है और इसका सही तरीका क्या होता है ,आप जब गूगल को ओपन करते है तो सबसे निचे लिखा होता है- Advertising Programs इसमें 2 Option होते है, पहला Google पर विज्ञापन करें दूसरा अपनी साइट से पैसे कमाएं - गूगल से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप को गूगल में Approval करवाना पड़ता है ,इसके बाद गूगल आप को एक Client ID Provide करता है, जिसके माध्यम से आप अपनी सारी Daily ,Weekly , Monthly ,Yearly और Globally visiting Data और Income को देख पाते है इसके बाद आप को अपनी एक वेबसाइट, वेबपेज, ब्लॉग आदि को बनाना या बनवाना पड़ता है,जिस पर गूगल मल्टीनेशनल कंपनियों के विज्ञापन को देता है जैसे - जैसे आप की ट्राफिक बड़ती जाती है उसी प्रकार गूगल भी आप की इनकम को बढाता जाता है ,और आप की इनकम हर मंथ आप के पते पर चेक के माध्यम से चली आती है! Facebook + Media http://www.oyeflowers.com

1 comment:

  1. क्यों देश के सीधे साधे लोगो को ठगते हो. अपने इंटरनेट से पैसा कमाने की साड़ी जानकारी दे दी पर यह नहीं बताया की इतना कुछ करने के बाद वो लोग कस्टमर का डेबिट कार्ड, अकाउंट नम्बर मांगते है.
    यदि कोई अपना क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या अकाउंट नंबर दे देगा तो ये जालसाजी लोग उनके पासवर्ड हैंग करके उनके अकाउंट से पुरे पैसे साफ़ कर लेंगे कमाना तो दूर की बात अपना सबकुछ लूटा देंगे। देशवाशियों सावधान रहना इन जालसाजी लोगो से.

    ReplyDelete